कालन्द्री। पंचायतीराज चुनाव को लेकर पूर्व प्रधान व वरिष्ठ कांग्रेस नेता नितिराजसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में एवं जिला परिषद वार्ड संख्या पांच के प्रभारी रतन माली की मौजूदगी में आज सिलदर सेक्टर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें उन्होंने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर सभी कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी मतो से विजय बनाने का प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान जिला परिषद वार्ड संख्या पांच से कांग्रेस के उम्मीदवार जगदीश पुरोहित व पांच नम्बर वार्ड के अन्तर्गत आने वाली पंचायत समिति के वार्ड संख्या एक से खीमसिंह, दो से सीता देवी मेघवाल, तीन से बदामी देवी पुरोहित, चार से पूजा पुरोहित एवं पंचायत समिति वार्ड संख्या सात से सुखीदेवी को भारी मतों से चुनाव जिताने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने एक राय व एक स्वर में समर्थन किया। इस दौरान खेताराम माली पूर्व सरपंच,प्रभाराम नून, किशोरसिंह देवड़ा,शिवलाल घांची, नरेन्द्र मेवाडा,दरजाराम राणा, तलकाराम मेघवाल, केराराम चौधरी, ईश्वर पुरोहित, उपसरपंच महीपालसिह देवड़ा,जयमत माहेश्वरी,छोगालाल मेघवाल ,प्रतापसिंह नून,प्रकाश आमलारी, हीरालाल पुरोहित, जेठाराम पुरोहित,नगाराम मेघवाल, पदमाराम,शान्तीलाल पुरोहित, उगमसिंह, भगवान राम पुरोहित आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
कालंद्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित’जुगनू’की ख़ास रिपार्ट।