वरमाण। कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए वरमाण ग्राम पंचायत क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर से जागरूकता संदेश देने वाली गाड़ी को रवाना किया गया। सरपंच पोसुदेवी वगताराम चौधरी के अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र में आमजन को जागरूक करने के लिए गाड़ी में माईक लगाकर जागरूकता संदेश दिया गया। ग्रामीणों को मास्क का नियमित प्रयोग करने, दो गज की दूरी का पालन करने एवं अपने हाथों को बार बार धोने का संदेश दिया गया। 45 वर्ष से बड़ी उम्र के ग्रामीणों को वैक्सिनेशन हेतु भी प्रेरित किया गया।
इस दौरान प्रिंसिपल मन्नाराम कोली, सामाजिक कार्यकर्ता वगताराम चौधरी, तलकाराम, बाबूलाल, जयनारायण, अर्जुन राम, थानाराम, सुरेश गोमतिवाल आदि मौजूद थे।