मंडार। ग्राम पंचायत सरपंच परबतसिंह देवड़ा एवं ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सुथार द्वारा गांव के जरूरतमंद सात परिवारों को कोरोनाकाल के इस दौर में एक बारिय सहायता राशि के रूप में एक-एक हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए।
इस दौरान सरपंच परबतसिंह ने बताया कि गांव के जरूरतमंद, आवश्यकता वाले परिवारों को यह सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल के कोरोनाकाल के साथ ही वर्तमान समय में भी मंडार सरपंच परबतसिंह पूरे जी-जान से गांव के विकास एवं लोगों की सहायता के लिए तत्पर हैं। सरपंच परबतसिंह सुबह से लगाकर देर रात तक गांव के लोगों की खैर खबर लेते रहते हैं। वह लोगों को मास्क का नियमित उपयोग करने, दो गज की दूरी का पालन करने एवं बिना काम अनावश्यक नहीं घूमने की आमजन को नसीहत भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब अनावश्यक घूमने वालों लोगों पर प्रशासन कार्रवाई भी करेगा। इसलिए घर पर रहे, सुरक्षित रहे।