गुलाबगंज। थानाधिकारी गीता सिंह ने कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु टीका जरूर लगवाए, दो गज की दूरी एवं मास्क का नियमित उपयोग करें। यह बातें अनादरा थानाधिकारी गीतासिंह द्वारा गुलाबगंज में ग्रामीणों को बताई गई। आज ग्राम पंचायत गुलाबगंज के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र पर कोराना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच निरमा देवी मेघवाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनादरा थानाधिकारी गीता सिंह,विशिष्ठ अतिथि डॉ अनूप स्वामी पीएचसी-सनवाडा एवं शैतान सिंह प्रिंसिपल गुलाबगंज का आतिथ्य रहा। ग्राम पंचायत गुलाबगंज में जिन व्यक्तियों द्वारा कोराना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे गाँव व ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
ऐसे कोरोनावारियर्स में आंगनवाडी कार्यकर्ता,आशासहयोगिनी,सहायिकाओं, राशन डीलर, पंचायत सहायक, रोजगार सहायक, रा.उ.मा.विद्यालय के प्रिंसिपल, बीएलओ, एएनएम उपस्वास्थ्य केंद्र मालगांव एवं गुलाबगंज आदि को ग्राम पंचायत गुलाबगंज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनादरा थानाधिकारी गीतासिंह ने इस कोराना महामारी से बचाव के बारे में बताया कि हम सभी को कोविड-19 टीका जरूर लेना ही चाहिए, साथ ही हमेशा एक दूसरे से कम से कम दो गज दूरी का पालन करना चाहिए, मास्क का नियमित उपयोग कर सावधानी बरतें हुए बच सकते हैं।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी गुलाबगंज राजेश टेलर ने बताया कि कोरोना महामारी घातक है,इससे बचने हेतु हमेशा मास्क लगाये,बाहर से आने के बाद हमेशा साबुन से हाथ धोने के बाद ही खाने पीने की वस्तुओं को छुए। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कोरोना के तहत कोर ग्रुप पंचायत गुलाबगंज की निगरानी कमेटी के सदस्यों को अच्छा काम करने के लिए उनका आभार प्रकटकर धन्यवाद दिया।
ग्राम पंचायत गुलाबगंज सरपंच निरमा देवी मेघवाल द्वारा समस्त कोरोना योद्धाओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि वैज्ञानिकों के अनुसार कोविड-19 की तीसरी लहर आने की संभावना है इसलिए सभी वयस्क लोग टीका जरूर लगवाए।ताकि कोई भी नागरिक कोविड-19 की चपेट में नहीं आए एवं कोई जनहानि नहीं हो।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के उप सरपंच दीपाराम चौधरी, वार्ड पंच गोपालराम मेघवाल, गोवाराम, भरतसिंह बीका, भंवरसिंह देवडा, शिवनाथसिंह बीका, वार्ड पंच नैनमल रावल, बीएलओ रावताराम, मुकेश सिंगारली खेडा, विक्रम सिंगारली खेडा अध्यापक, प्रभाराम मेघवाल, पाबूराम गरासिया, कृषि पर्यवेक्षक एवं ग्राम पंचायत के समस्त कार्मिक मौजूद रहे।