मंडार। कोरोना से बचाव की तरफ एक कदम आप भी बढ़ाए, सरकार ने तो एक कदम बढ़ा दिया हैं। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाए और टीकाकरण जरूर कराएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना से बचना जरूरी है और आसान भी। ऐसे में टीका लगवाकर घर के बुजुर्गो और बीमारों को सुरक्षित करें। कोई लापरवाही न बरतें। सरकार ने टीका लगाने का पूरा बंदोबस्त किया है। कोरोना फिर फैल रहा है, ऐसे में तत्काल टीका लगवाएं। कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों सौ फीसद सुरक्षित वैक्सीन हैं। इनके खास साइड इफेक्ट नहीं हैं। समय पर आगे आकर कोविड-19 का टीका आवश्यक रूप से लगवाए।
53 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन
डॉ. राजेश कुमार ने कहा है कि एंटी कोरोना वैक्सीन पूर्ण रुप से सुरक्षित है और पात्र व्यक्ति अपना क्रम आने पर आवश्यक रुप से वैक्सीनेशन कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन सुगमता से संचालित की जा रही है और 26 मार्च, 2021 तक सिरोही जिले में 60 साल से ज्यादा उम्र के 53385 लोगों के कोरोना का टीका लगा चुके है, सौ फीसद सुरक्षित और प्रभावी है। टीके लगने के बाद कोई किसी प्रकार से साइड इफेक्ट नजर नही आई है। जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर नियमित रुप से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एंटी कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाना अनिवार्य है। इसलिए जिन लाभार्थियों ने पहली डोज लगवाई है वे 28 दिन बाद आवश्यक रुप से दूसरी डोज लगवाएं।