सिरोही । जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण 2.0 एक मार्च से प्रारंभ किया जायेगा। इस चरण के सबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीन दिशा-निर्देशों के तहत् 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उन सभी का टीकाकरण किया जायेगा। लाभार्थी की उम्र की गणना का आधार 1 जनवरी 2022 निर्धारित किया गया है।
जिला कलक्टर महोदय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण 2.0 में चयनित राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क टीके लगाये जाने की सुविधा दी जायेगी। निजी चिकित्सालयों में भी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 टीके की निर्धारित दर के अलावा सर्विस चार्ज 100 रुपये देना होगा।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने स्वास्थ्य भवन के सभागार में जिले के सभी बीसीएमओ व सीएचसी प्रभारी की बैठक में बताया कि कोविड-19 टीकाकरण 2.0 के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाये गये कोविन सॉफ्टवेयर में प्रत्येक लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नवीन गाईडलाइन के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए टीकाकरण साईट पर लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन उपलब्ध होगी जिसके लिए लाभार्थी को फोटोयुक्त परिचय पत्र एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की दूसरी प्रक्रिया के तहत् लाभार्थी स्वयं के स्तर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।