गुलाबगंज। गुलाबगंज ग्राम पंचायत की महिला सरपंच निरमा देवी ने गुलाबगंज में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण के दौरान अपने गांव के लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया एवं स्वंय सरपंच ने उनका सहयोग किया।
जी हां, अब कोविड-19 का टीका आ गया है, जल्दी करें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाए और टीकाकरण जरूर कराए।
गुलाबगंज के उपस्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के 60 वर्ष से उपर उम्र वाले लोगो का टीकाकरण किया गया। साथ ही 45 से 60 वर्ष के बीच आयु वाले लोगों के भी टीकाकरण किया जा रहा है यदि वे किसी बीमारी जैसे हार्ड अटैक, बीपी, मधुमेह जैसी बीमारी से ग्रसित है तो। इस टीकाकरण के दौरान सरपंच निरमा देवी मेघवाल, प्रभाराम मेघवाल, एएनएम ब्रह्मा विश्नोई, शीला विश्नोई, शिक्षक रावताराम मेघवाल, मुकेश कुमार, विक्रम प्रजापत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशासह्योगिनी का भी सहयोग रहा जिसमें चंद्रिका कंवर, रक्षा देवी, ज्योति देवी, होजी देवी, मंजू देवी, अमिया देवी, वंदना कंवर, फैंसी देवी सहित कई ग्रामीण सेवा प्रदान कर रहे थे।