ड़बाणी। कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आकांक्षा को लेकर कोविड-19 का टीका जरूरी है इसलिए आज ग्राम पंचायत ड़बाणी के राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केंद्र पर पर आज कोविड-19 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया।
आज ग्रामीणों को फर्स्ट डोज एवं सैकंड डोज भी लगाया। इस दौरान गांव के हर वर्ग के लोगों ने कोविड-19 कोरोना का टीका लगाया। इस दौरान ग्राम पंचायत ड़बाणी सरपंच के पी सिंह देवड़ा ने ग्रामीणों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु जागरूक किया।
उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के बाद अब हमें यह कोरोना महामारी नही लगेगी क्योकि हमने भी टीका लगा दिया हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे आगे आकर टीका अवश्य लगवाए, कोई भी किसी प्रकार की गलत अफ़वाह पर ध्यान नहीं देवे।
कोविड वैक्सिनेशन में सबसे अच्छा कार्य आज ड़बाणी उप-स्वास्थ्य केंद्र का रहा। एएनएम जया वर्गीस द्वारा आज ग्राम पंचायत ड़बाणी के राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केंद्र पर ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया।
इस टीकाकरण में चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी आदि मिलकर बेहतरीन काम कर रहे हैं। अब आमजन में भी कोविड वैक्सिनेशन को लेकर काफ़ी उत्साह देखा जाने लगा हैं। एक प्रकार से आमजन अब जागरूक हो रहा है।
आज टीकाकरण के दौरान एएनएम जया वर्गीस, शिक्षक उत्तम सिंह, राहुल डाबरिया, आशा सहयोगिनी शकुंतला देवी आदि का सहयोग रहा।