धवली। कोरोना संक्रमण वापस तेजी से फैल रहा है,जिसको लेकर सरकार हर उपाय कर रही हैं। वही 45 साल से ऊपर के उम्र वाले लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा हैं।
इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत धवली के उपस्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे “कोविड-19 टीकाकरण” सेंटर का उपखण्ड अधिकारी रेवदर, रामजी भाई कलबी एवं विकास अधिकारी रेवदर, मनहर विश्नोई ने जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने चुन्नीलाल मेघवाल, पीईईओ धवली, महेंद्र खंडेलवाल, ग्राम विकास अधिकारी धवली, कनिष्ठ लिपिक महेश कुमार, एएनएम श्रीमती विमला विश्नोई, बीएलओ, पंचायत सहायकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओं एवं सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की और कहा की अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक करो। साथ ही उन्होंने वैक्सिनेशन हेतु लोगों को पाबन्द कराने के निर्देश भी दिए इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुल्तानसिंह देवड़ा भी उपस्थित रहे।
– धवली से हरीश कुमार की रिपोर्ट।