मालगांव। जी हां, अब कोविड-19 का टीका आ गया है, जल्दी करें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाए और टीकाकरण जरूर कराए। आज मालगांव के उपस्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के 60 वर्ष से उपर उम्र वाले लोगो का टीकाकरण किया गया। साथ ही 45 से 60 वर्ष के बीच आयु वाले लोगों के भी टीकाकरण किया जा रहा है यदि वे किसी बीमारी जैसे हार्ड अटैक, बीपी, मधुमेह जैसी बीमारी से ग्रसित है तो।
इस टीकाकरण के दौरान तहसीलदार जितेंद्र सिंह,सरपंच निरमा देवी मेघवाल,सनवाडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ अनूज स्वामी कंपाउंडर जगदीश बोहरा, प्रभाराम मेघवाल, वार्ड पंच भंवरसिंह देवडा, नटवर सिंह, उपसरपंच दिपाराम चौधरी गुलाबगंज, आर आई सीपी चारण, ए एन एम ब्रह्मा विश्नोई, पुष्पा गुर्जर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीता कंवर, विरल कंवर, आशासह्योगिनी डाली देवी मेघवाल, मीना प्रजापत सहित कई ग्रामीण सेवा प्रदान कर रहे थे।