मालगांव। गुलाबगंज ग्राम पंचायत की महिला सरपंच निरमा देवी ने मालगांव में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण के दौरान अपने गांव के लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया एवं आज स्वंय सरपंच ने उनका सहयोग किया।
जी हां, अब कोविड-19 का टीका आ गया है, जल्दी करें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाए और टीकाकरण जरूर कराए।
आज मालगांव के उपस्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के 60 वर्ष से उपर उम्र वाले लोगो का टीकाकरण किया गया। साथ ही 45 से 60 वर्ष के बीच आयु वाले लोगों के भी टीकाकरण किया जा रहा है यदि वे किसी बीमारी जैसे हार्ड अटैक, बीपी, मधुमेह जैसी बीमारी से ग्रसित है तो। आज करीब 110 लोगों का टीकाकरण किया गया, आज सरपंच निरमा देवी ने भी टीकाकरण कराया।
इस टीकाकरण के दौरान सरपंच निरमा देवी मेघवाल, प्रभाराम मेघवाल,वार्ड पंच भंवरसिंह देवडा,नटवर सिंह, शिक्षक भवानीसिंह,भूपेंद्र कुमार पुरोहित,ए एन एम ब्रह्मा विश्नोई, पुष्पा गुर्जर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीता कंवर,विरल कंवर, आशासह्योगिनी डाली देवी मेघवाल, मीना प्रजापत सहित कई ग्रामीण सेवा प्रदान कर रहे थे।
इसी क्रम में डबाणी गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र पर भी कोविड-19 वैक्सिनेशन किया गया।
इस दौरान डॉ विपुल कुमार, सरपंच केपी सिंह देवड़ा, ए एनएम जया वर्गिस, धापू विश्नोई, अनिल परिहार का सहयोग रहा। डबाणी में दो दिन में करीब 398 लोगों का टीकाकरण किया गया इस दौरान उपखंड अधिकारी रामजीभाई एवं तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने भी निरीक्षण किया। वैक्सिनेशन के दौरान शिक्षक राजेन्द्र कुमार, छगनलाल, मदन लाल, गणेश कुमार एवं पटवारी मदनलाल का भी सहयोग रहा।