सोरडा। ग्राम पंचायत सोरडा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित कोविड-19 वैक्सिनेशन शिविर के दौरान सरपंच लेहराराम भाट ने अपने गांव के किसान भाईयों को ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया। सोरडा सरपंच लेहराराम भाट ने ग्रामीणों का टीकाकरण के दौरान सहयोग किया एवं स्वयं सरपंच लेहराराम भाट ने भी कोविड-19 टीकाकरण कराया।
जी हां, अब कोविड-19 का टीका आ गया है, जल्दी करें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाए और टीकाकरण जरूर कराए।
आज सोरडा के ग्राम पंचायत भवन पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के 60 वर्ष से उपर उम्र वाले लोगो का टीकाकरण किया गया। साथ ही 45 से 60 वर्ष के बीच आयु वाले लोगों के भी टीकाकरण किया जा रहा है यदि वे किसी बीमारी जैसे हार्ड अटैक, बीपी, मधुमेह जैसी बीमारी से ग्रसित है तो।
इस टीकाकरण के दौरान सोरडा में सरपंच लेहराराम भाट,ग्राम विकास अधिकारी रणजीत कुमार वणिका,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मानाराम चौधरी , कांग्रेस आईटी सैल जिला उपाध्यक्ष फिरोज सोरडा, सवाराम बामनिया एवं चेतन सैन द्वारा भी सहयोग किया गया। चिकित्सा विभाग की टीम में बांट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर उपेन्द्र सिंह राव एवं उनकी टीम ने पूरे दिन ग्रामीणों का टीकाकरण किया।