सिरोही। यदि आप चाहते कि यह कोरोना, हां भाई हां, वही कोरोना जिसने पूरी दुनिया में उथल पुथल मचा दी हैं। उससे बचना चाहते है तो अपनी बारी आने पर ज़िम्मेदारी से कोविड-19 टीकाकरण जरूर कराए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी को मात देने खातिर आगे आकर कोविड-19 टीका जरूर लगवाए। जिससे इस महामारी से बचाव किया जा सके।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की जिले में चिकित्सा संस्थान सीएचसी शिवगंज, पिण्डवाड़ा ब्लॉक के पीएचसी भुला, पीएचसी वीरवाड़ा, पीएचसी नांदिया, सीएचसी स्वरूपगंज, सीएचसी रोहिड़ा, सीएचसी पिण्डवाड़ा ब्लॉक रेवदर में सीएचसी रेवदर, पीएचसी सनवाड़ा, पीएचसी भाटना,पीएचसी सिरोड़ी, आबूरोड ब्लॉक में यूपीएचसी आबूरोड, सीएचसी माउंट आबू, पीएचसी चनार, पीएचसी देलदर व सिरोही ब्लॉक में सीएचसी कालन्द्री, सीएचसी कृष्णगंज, सीएचसी सिलदर, पीएचसी जावाल, पीएचसी पाडीव, पीएचसी वेलांगरी, पीएचसी वराडा के साथ जिला अस्पताल में भी कोविड-19 टीकाकरण सत्र का आयोजन रहा।