सिरोही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना से बचना जरूरी है और आसान भी। ऐसे में टीका लगवाकर घर के बुजुर्गो और बीमारों को सुरक्षित करें। कोई लापरवाही न बरतें। सरकार ने टीका लगाने का पूरा बंदोबस्त किया है। कोरोना फिर फैल रहा है, ऐसे में तत्काल टीका लगवाएं। कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों सौ फीसद सुरक्षित वैक्सीन हैं। इनके खास साइड इफेक्ट नहीं हैं। समय पर आगे आकर कोविड-19 का टीका आवश्यक रूप से लगवाए।जिले में हुआ डेढ़ लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन डॉ. राजेश कुमार ने कहा है कि एंटी कोरोना वैक्सीन पूर्ण रुप से सुरक्षित है और पात्र व्यक्ति अपना क्रम आने पर आवश्यक रुप से वैक्सीनेशन कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीनेश सुगमता से संचालित की जा रही है और 7 मई, 2021 तक सिरोही जिले में 45 साल से ज्यादा उम्र के 154228 लोगों के कोरोना का टीका लगा चुके है, सौ फीसद सुरक्षित और प्रभावी है। टीके लगने के बाद कोई किसी प्रकार से साइड इफेक्ट नजर नही आई है। जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर नियमित रुप से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एंटी कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाना अनिवार्य है। इसलिए जिन लाभार्थियों ने पहली डोज लगवाई है वे 28 दिन बाद आवश्यक रुप से दूसरी डोज लगवाएं। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद भी, सावधानी और सतर्कता से कोरोना को मात देने में सफल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन वाले लाभार्थी समय पर दोनों डोज लगवाएं और वैक्सीनेशन को लेकर फैलायी जा रही अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि हालांकि दोनों डोज लगने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हो सकता है लेकिन ऐसे में जनहानि की आशंका नगण्य हैं। उन्होंने कहा कि मास्क वैक्सीन से ज्यादा प्रभावी है, इसलिए घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना नहीं भूलें। आमजन से सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार की अपील सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के मुख्य रूप से दो ही तरीके हैं- सोशल डिस्टेंसिंग और जाँच। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण होने पर तुरन्त इसकी जांच करायें। सभी नागरिकों को संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी चाहिये। बहुत जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने अपील की है कि लोग वक्त की नजाकत को समझते हुए प्रार्थना और इबादत अपने घर में रहकर ही करें ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
You are here: Home / स्वास्थ्य / कोरोना से बचना जरूरी है और आसान भी, आगे आकर लगवाए कोविड-19 का टीका- डॉ.राजेश कुमार
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
बंद किये गए रास्ते को खुलवाने के लिए उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
जेतावाड़ा। उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम जेतावाड़ा के ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार रेवदर पुखराज रावल एवं आरआई शंकरलाल प्रजापत को एक … आगे पढ़ें » about बंद किये गए रास्ते को खुलवाने के लिए उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
- मोदी जी का जन्मदिन हम सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएंगे-सांसद लुंबाराम चौधरी
- कबड्डी में श्री राजेश्वर विद्या मन्दिर मण्डार ने जीता फ़ाइनल भारजा रहा उपविजेता
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र किया प्रदान
- किशोरी शैक्षिक उत्सव में बालिकाओं ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश की प्रतिभा