मंडार। मेघवाल समाज साठ परगना द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व प्रधान रानीवाड़ा एवं वर्तमान जिला परिषद सदस्य रमीला मेघवाल ने समाज के युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि खेल के माध्यम से युवाओं में जागृति आती हैं। एक दूसरे में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है जिससे मानसिक और शारीरिक विकास भी होता हैं। इस अवसर पर जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार ने खेल के साथ-साथ युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने की बात कही एवं नशे पत्ते से दूर रहने की बात को प्रमुखता से रखा। कार्यक्रम संयोजक मफतलाल बुनकर ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच चका मका टीम मंडार व धानेरा टीम के बीच हुआ। जिसमें मंडार चका मका टीम विजेता रही,वही धानेरा टीम उपविजेता रही। मेघवाल समाज द्वारा विजेता टीम को पारितोषिक व ट्रॉफी व मोमेंटो भेंट किए गए एवं सभी आगंतुक मेहमानों का माला साफा पहनाकर व बाबासाहेब की तस्वीर भेंट कर बहुमान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी वीराराम मेघवाल रानीवाड़ा, पंचायत समिति सदस्य रानीवाड़ा छगनराम, पंचायत समिति सदस्य गोवाराम,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडार के डॉ दीपक मेघवाल, लवजीराम सोलंकी, अमराराम बुनकर, प्रतापराम सोलंकी, तोलाराम, शंकरलाल, छगनलाल भीलेसा, फूलचंद, चौपाराम सोलंकी, हीराराम, मुकेश कुमार, निलेश कुमार, पदमाराम मोहब्बतपुरा, मफाराम जेतावाडा समेत सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे।
You are here: Home / युवा/खेल / चका मका टीम मंडार रही विजेता, धानेरा बना उपविजेता, खेल के साथ-साथ, युवा शिक्षा एवं रोजगार पर भी फोकस करें
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
गुन्दरी रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज (मोटर वर्क शॉप) का हुआ शुभारंभ
मण्डार। कस्बें के गुन्दरी मार्ग हाइवे रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज का आज शुभ मुहूर्त में शुभारंभ हुआ। इस दौरान मण्डार उपसरपंच … आगे पढ़ें » about गुन्दरी रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज (मोटर वर्क शॉप) का हुआ शुभारंभ
- निपुण मेले के दौरान गाँधीजी एवं शास्त्री जी को किया गया याद एवं उनके आदर्शों पर चलने की ली शपथ
- गौसेवा, पक्षी सेवा एवं मूक बधिर बच्चों की सेवा कर भाजपा अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह देवड़ा ने मनाया अपना जन्मदिन
- खेल से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है- दीपेंद्र सिंह देवड़ा
- प्रधान राधिका अर्जुन देवासी के आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक किशोरी मेले का हुआ आयोजन