सिरोही। आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत ’’फसल बीमा सप्ताह’’ 1 जुलाई 2021 से सम्पूर्ण देश के 75 जिलों की 75 तहसीलों में एक साथ मनाया गया। जिसमें राजस्थान के 9 जिलों की 9 तहसीलों में सिरोही जिले की आबूरोड़ तहसील भी सम्मिलित है।
राज्य में भी योजना का सभी जिलों में एक साथ इस योजना अन्तर्गंत ’’फ्लेग ऑफ का कार्यक्रम किया गया। जिसके तहत सिरोही जिले मे 1 जुलाई को जिला मुख्यालय स्तर से जिला कलक्टर भगवती प्रसाद द्वारा प्रत्येक तहसील के लिए एक-एक वैन को फ्लेग ऑफ कर रवाना किया गया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला स्तरीय निगरानी समिति के सभी सदस्य क्रमशः नाबार्ड जितेन्द्र कुमार मीणा, अग्रणी बैंक प्रबन्धक दयाराम पिपरावा, केन्द्रीय सहकारी बैंक से दीपिका सोनी, उद्यान सहायक निदेशक डा. हेमराज मीणा, कृषि विस्तार सहायक निदेशक डा. हीर सिंह राठौड, अर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी सहायक निदेशक कपिल देव शर्मां, कृषि अनुसंधान अधिकारी डां जितेन्द्र सिंह राठौड एवं जिले हेतु अधिसूचित बीमा कंपनी के जिला समन्वय हिरेण लोहार व कोमल प्रसाद तथा विरेन्द्र कुमार सहित समस्त तहसील समन्वयक प्रतिनिधि मौजूद रहें।
कृषि विस्तार के उप निदेशक संजय तनेजा द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का खरीफ मौसम के लिये 17 जून को नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
जिले में मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, उडद, मूंगफली, ग्वार व कपास की अधिसूचित खरीफ की फसलों का ऋणी एवं गैर ऋणी व बटांईदार कृषक स्वेच्छा के आधार पर फसलों का बीमा दिनांक 31.07.2021 तक करवा सकते है।
गैर ऋणी कृषक स्वयं का निकटतम ई -मित्र केन्द्र, बैंको की शाखाओं, बीमा कम्पनी सिरोही जिले में यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लि0 के अधिकृत बीमा ऐजेन्ट् तथा प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से कृषक विवरण कृषक का नाम/पिता का नाम, ग्राम, खाता नं., पटवार सर्किल, तहसील, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, आधार संख्या, भामाशाह संख्या, मोबाइल नं. कृषक श्रेणी (महिला/पुरूष, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य) बीमित रकबा, बीमा हित का प्रकार (स्वयं, परिवार,बटाई) आदि का विवरण सहित सूचना व दस्तावेजों के साथ अपना बीमा करवा सकते है।
अधिक से अधिक कृषक योजना से जुडे़ इसके लिए कृषको के मध्य वैन कैम्पेनिंग द्वारा प्रत्येक पंचायत स्तर तक दिनांक 1 जुलाई से 25 जुलाईं तक व्यापक प्रचार -प्रसार किया जायेगा। जिसके जिले हेतु अधिकृत कम्पनी एवं विभाग के कृषि पर्यवेक्षको को दायित्त्व सौंपा गया है।