ड़बाणी। अब किसानों भाईयो को किसी भी कृषि यंत्र के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सरकार की संवेदनशील नीति की वजह से अब आपके समीप की ही ग्राम सेवा सहकारी समिति में आपकों वाजिब किरायें पर ट्रैक्टर, तवी, थ्रेसर, कल्टीवेटर और रोटावेटर आदि उपलब्ध रहेंगे।
इसी के तहत आज डबाणी ग्राम सेवा सहकारी समित डबाणी में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्राहक सेवा केंद्र) का लोकार्पण ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष सुल्तान सिंह देवड़ा डाक, डबाणी सरपंच कृष्णपालसिंह देवड़ा एवं बिलेश्वर महादेव महंत 1008 श्री कानभारती महाराज के सानिध्य मे किया गया।
ग्राम सेवा सहकारी समिति ड़बाणी के व्यवस्थापक विक्रम सिंह देवड़ा ने बताया कि सहकारी समिति के हमारें सदस्य किसान भाईयो की सुविधा के लिए यह फैसिलिटी उपलब्ध करवाई गई हैं। उनका कहना था कि हमारें सदस्यगणों की यह प्रमुख मांग भी थी। हमारें सदस्यो को अपने खेत में फसल बुवाई के समय जब ट्रैक्टर उपलब्ध नहीं होता था, तब काफ़ी परेशानी होती थी। उस समय पर ट्रैक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों का बहुत समय खराब होता था, अब मेरे किसान भाईयो की बुवाई समय पर होगी। साथ ही कटाई के समय पर भी समय की बचत होगी एवं वाजिब दाम पर काम होगा। क्योंकि हमारी ग्राम सेवा सहकारी समिति वाजिब दाम के किरायें पर कृषि यंत्र जैसे थ्रेशर, तवी, खडाई करने के लिए कल्टीवेटर और रोटावेटर उपलब्ध कराएंगे। इससे मेरे किसान भाईयो को सही समय पर सुविधा मिलेगी साथ ही किसानों को इससे बहुत फायदा भी मिलेगा।
इस शुभ अवसर पर दी सिरोही सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक आर के हाडा, अनादरा शाखा प्रबंधक अविनाश अग्रवाल, देवीदान चारण करोटी, ईश्वर सिंह देवड़ा थल, गणपत सिंह, गोविन्द सिंह सेलवाडा, संचालक मण्डल के सदस्य चतरा राम, गणपत सिंह, रतनसिंह, कुशालसिंह, नारायण लाल, डूंगरसिंह, जवानसिंह, बाबुसिंह, गोकुलराम छापोल, प्रकाश माराज, हीरा भाई लौहार, गणेशराम माली, चुनाराम डाक, खेता राम सहायक व्यवस्थापक, छगन भाई सहायक आदि मौजूद थे।