रेवदर-पादर। पंचायत समिति चुनाव-2021 में वाक़ई भाजपा से उम्मीदवारों की लंबी लाईन लग रही हैं। नामांकन पत्र भरनें के आज चौथें दिन गुंदवाड़ा-पादर (6) से भाजपा की संभावित उम्मीदवार के रूप में गीता देवासी पत्नी गोवाराम देवासी एवं कनिका टांक पत्नी अजय टांक ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी रामजीभाई कलबी(एसडीएम) रेवदर को पेश किया।
इसी क्रम में पंचायत समिति रेवदर,चुनाव के नामांकन पत्र भरनें के आज चौथे दिन धाण-जोलपुर (18) से पिंकी देवी पत्नी नीलेश कुमार चौधरी एवं कमला देवी पत्नी कानाराम चौधरी ने भाजपा की संभावित उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र रामजीभाई कलबी-रिटर्निंग अधिकारी(एसडीएम) रेवदर को पेश किया।
इस दौरान मानाराम चौधरी,नीलेश कुमार चौधरी,धीराराम देवासी ढिबड़ी,केसर सिंह डांगराली, मफाराम कोली, रणजीत सिंह डांगराली, नागाणी उपसरपंच मरगा देवी, प्रेम चौधरी,कसना राम जोलपुर, मंगल सिंह जोलपुर, भगराज,अजय टांक प्रभु राम,वगताराम चौधरी पूर्व सरपंच वरमाण,नानजीराम देवासी पूर्व सरपंच पीथापुरा, गमनाराम चौधरी राजपुरा,भेरूगढ़ सरपंच माधाराम देवासी, गोदाराम चौधरी,हरीश कुमार सहित कई भाजपा एवं कांग्रेस समर्थक मौजूद थे।