मंडार। देवों के देव श्रीलीलाधारी महादेवजी की नगरी मंडार में आज रिक्को के सामने मंडार गांव के नए बस स्टैंड के पास शुभ मुहूर्त में धनलक्ष्मी फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम में राजघराना परिवार से पधारें महावीर सिंह देवड़ा द्वारा फीता काटकर इस धनलक्ष्मी फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ किया गया।
महावीर सिंह देवड़ा के अनुसार यह फिलिंग स्टेशन हाइवे टच एवं मंडार गांव के काफ़ी नजदीक है। एक प्रकार से यह गांव के बीच में ही है जिससें वाहन चालकों को काफ़ी फ़ायदा मिलेगा। विशेषकर मोटरसाइकिल, कार,ट्रैक्टर एवं जीप मालिकों को नजदीक में ही तेल भरवाने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
किसान भाईयों को भी अपने ट्रैक्टर में तेल भरवाने हेतु अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। उनके समय एवं धन दोनों की बचत होगी। धनलक्ष्मी फिलिंग स्टेशन के शुभारंभ पर आए अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में पधारने पर आए सभी अतिथियों, ग्रामीणों का धनलक्ष्मी फिलिंग स्टेशन संचालक रमेशभाई पुरोहित द्वारा स्वागत सत्कार एवं आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में मंडार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, कृष्णवीर देवड़ा रोहुआ, हसमुख भाई रावल, पुखराज भाई पुरोहित, मंडार पटवारी हिम्मत सिंह, नरेंद्र टांक, पीथापुरा के पूर्व सरपंच नानजीराम देवासी, गजेंद्र सिंह पादर, हितेंद्र सिंह मंडार, नरपतसिंह, चंदनसिंह परिहार, शकूर भाटी, हितेश माली, अशरफ भाटी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।