सिरोही। राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण और आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार, ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक रोहित गुप्ता एवं जोधपुर के सहायक भू-प्रबंधन अधिकारी अदिति पुरोहित द्वारा जिले का दौरा किया गया। तत्पश्चात् जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के कक्ष में अति. जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय, सिरोही उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार व शिवगंज उपखंड अधिकारी भागीरथ राम के साथ राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं सहायता तथा सेटलमेंट संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए जिले में 28 ग्रामों में सेटलमेंट कराने हेतु सेटलमेंट अधिकारी को निर्देश दिए तथा राहत एवं बचाव उपकरणों की खरीद के निर्देश दिये।
डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड्स मॉर्डनाइजेशन कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में कम्पनी के प्रतिनिधि को ऑनलाईन तहसील से संबंधित समस्त लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। ऑनलाईन से शेष 3 तहसीलों को शीघ्र ऑनलाईन कराने के निर्देश दिये। शिवगंज व रेवदर तहसील में मार्डन रिकाॅर्ड रूम शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार प्रमुख शासन सचिव द्वारा राजस्व मुकदमों, आम रास्ता, राजस्व रिकाॅर्ड में शुद्धिकरण के प्रकरणों, खातेदारी प्रकरणों, भूमि आवंटन एवं संपरिवर्तन के प्रकरणो, सीमाज्ञान, नामान्तकरण प्रकरणों सहित जिले के राजस्व विभाग से संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा राजस्व कार्याें की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।