जयपुर/ जैसलमेर/ पोकरण. अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को जयपुर स्थित राजकीय आवास पर प्रदेश भर से आए लोगों के अभाव अभियोग सुने एवं संबन्धित विभाग के अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर जनता को राहत देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लें एवं आमजन को राहत देकर प्रदेश में गुडगवर्नेन्स का संदेश दें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसको लेकर काफी गंभीर है। इसमें कौताही बर्दाश्त नहीं होगी।
किसान आंदोलन के समर्थन में उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तीन काले कानून लाई है, जिससे किसानों का भला होने वाला नहीं है। किसानों को बर्बाद करने के लिए केंद्र सरकार तुली हुई है। उन्होंने कहा कि देश के किसान कड़ाके की ठंड में अपनी जायज मांगो को लेकर सड़कों पर है, इस दरमियान कई किसानों की मौत हो गई। इसके बाद भी केंद्र सरकार की नींद नहीं खुल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हठधर्मिता छोड़कर काले कानून वापस लेने चाहिए, जब तक काले कानून वापस नहीं होते तब तक कांग्रेस किसानों के हितों के लिए उनके साथ है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार किसानों के विकास के लिए कृत संकल्पित है।