दौलपुरा। ग्राम पंचायत दौलपुरा में विधायक जगसीराम कोली के मुख्य अतिथि एवं सरपंच सुशीला कोली की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। विधायक कोली ने वृक्षारोपण कर कहा कि अगर जीवन को बचाना है तो वृक्षों को जरूर लगाना ही होगा।
कार्यक्रम में विधायक जगसीराम कोली ने वन विभाग की महत्वपूर्ण घर-घर औषधि योजना के तहत उपस्थित ग्रामवासियो को औषधियों के पौधों का वितरण करते हुए कहा कि किसी उचित स्थान पर इन पौधों को लगाएं और दूसरों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करे। ताकि यह हमारी भावी पीढ़ी की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम होगा।
ओम आकार के हरित बग़ीचे को देखकर विधायक ने की विद्यालय परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा
विधायक जगसीराम कोली ने दौलपुरा विद्यालय परिसर में सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए हरित गार्डन का निरीक्षण कर गार्डन की बारीकियों और खूबसूरती की तारीफ कर धन्यवाद दिया।
इस दौरान सरपंच सुशीला देवी कोली, ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार टेलर, भाजयुमो महामंत्री राजेंद्र कोली, प्रधानाचार्य मनीष शर्मा दौलाराम कोली, लखमाराम कोली, उपसरपंच कसना राम, भरत कुमार, हंजा देवी, गनीखान, रोजगार सहायक प्रकाश जोशी, कैलाश जोशी, मदन जोशी, लक्ष्मण कोली, बाबुलाल समस्त कई ग्रामवासी मौजूद रहे।