सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रतिदिन जन सुनवाई कर कई प्रकरणों व समस्याओं का समाधान किया जाकर आमजन को राहत प्रदान की गई है।
जिले के विभिन्न राजकीय विभागों से संबंधित ऐसी शिकायतों व ऐसे प्रकरणों का जिनमें आम व्यक्ति को समस्या समाधान में कठिनाई का सामना करना पड रहा है। आमजन को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर द्वारा ऐसे प्रकरणों को स्टार मार्क किया जाकर प्रकरणवार पत्रावली तैयार कर संबंधित अधिकारी से जांच के उपरांत निस्तारण किया जाता है। जिससे प्रकरणों के निस्तारण में पादर्शिता रहती है एवं आमजन को अपने प्रकरण के बारें में पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने की सुविधा रहती है।
ऐसा ही एक प्रकरण परिवादी छगनलाल पुत्र अगराराम जाति कोली निवासी सुलीवा तहसील रेवदर जिला सिरोही द्वारा 29 सितम्बर, 2020 को जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र पेश किया गया था, जिसके अन्तर्गत प्रार्थी ने बताया कि उसकी वसीयत का म्यूटेशन दर्ज नहीं हो रहा है। जिस पर जिला कलक्टर ने आदेश देकर एलआरएक्ट की धारा 135 (2) के तहत दर्ज रजिस्टर कर संबंधित पक्षकारों की सुनवाई के बाद निर्णय कर नामांतकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करने के आदेश दिए। जिस पर तहसीलदार ने समस्त पक्षकारों की सुनवाई कर नामांतकरण के लिए निर्णय दिया। निर्णय अनुसार नामांतकरण दायर कर प्रार्थी को राहत दी गई। प्राथी को की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। प्रार्थी ने खुशी जाहिर की एवं प्रशासन का धन्यवाद दिया। जिला कलक्टर की इस नवीन नवाचार से आमजन में जिला प्रशासन के प्रति भरोसा बढा हैं।