सिरोही। कलैक्ट्री परिसर में पंचायतीराज योजनाओ का प्रचार-प्रसार करने के लिए एक रथ को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने जानकारी देकर बताया कि प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास व पंचायतीराज योजनाओं की उपलब्धियों को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 15 मार्च तक भ्रमण किया जाना है। इसके लिए रूटचार्ट बनाया गया है। शनिवार से एक मार्च तक पंचायत समिति सिरोही में, 2 से 4 मार्च तक शिवगंज, 5 से 8 मार्च तक रेवदर, 9 से 11 मार्च तक आबूरोड एवं 12 से 15 मार्च तक पंचायत समिति पिंडवाडा में रथ का भ्रमण कार्यक्रम रहेगा और योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा।
इस मौके पर अति0 जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम खौड, उप निदेशक आत्मा डाॅ. प्रकाश गुप्ता, जिला परियोजना समन्वयक चान्दूखान इत्यादी मौजूद रहें।