रेवदर। भारतीय मेघवाल युवा संघ के सिरोही जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. आकाश मेघवाल के निधन हो जाने पर रिक्त पड़े पद पर प्रदेशाध्यक्ष मनीष मेघवाल और सभी कार्यकारणी के पदाधिकारियों की सर्वसहमति पर सिरोही जिलाध्यक्ष के पद पर रेवदर निवासी विक्रम कुमार को ज़िम्मेदारी सौपी गई।
विक्रम कुमार की नियुक्ति से सभी युवाओं में अपार हर्ष की लहर है। जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति के बाद उनके मित्रों, सहयोगियों, रिश्तेदारों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई देने का क्रम लगा रहा।
विक्रम कुमार के अनुसार वे स्व. आकाश कुमार के बुने हुए सपनों को पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे। युवाओं के हितार्थ वे तन-मन से सेवा करेंगे। शिक्षा, सामाजिक समरसता, बंधुत्व और समाज उत्थान उनके प्रमुख लक्ष्य रहेंगे।