मंडार। हर साल एक जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता हैं। सोनेला स्थित सर्वयोग इन्टरनेशनल स्कूल द्वारा भी आज डॉक्टर्स डे को मनाया गया एवं डॉक्टर्स का सम्मान किया गया।
इस सम्मान कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश भालोठिया, दिनेश जोशी व विद्यालय के अध्यापकगण पंकज अरोडा, दीपाराम पटेल, राधिका राजपूत द्वारा मंडार के राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय में उपस्थित चिकित्सक डाॅ दीपक कुमार मेघवाल, डाॅ लाजवन्ती, डाॅ रवि प्रजापति, एएनएम सोनेला अनिता ठाकर व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश भालोठिया ने डॉक्टर्स डे के दिन सभी डॉक्टर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी डॉक्टर्स ने कोरोना काल में जो कठिन कार्य किया है तथा कोरोना से लड रहे व्यक्तियों की दिन-रात जो सेवा कर उन्हें सुरक्षित व स्वस्थ्य रखने के अथक प्रयास किये हैं।
वर्तमान में आज भी सेवा कर रहे है, हम सब तो इस कोरोना काल में अपने परिवार के साथ थे। लेकिन आप तो अपने परिवार से दूर थे, आपने व आपके परिवार ने बहुत सारी परेशानियों का सामना किया होगा। आज मै अपने पूरे विद्यालय की तरफ से डाॅक्टर डे कि आपकों हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
इसी के साथ- साथ विद्यालय में डाॅक्टर डे के उपलक्ष्य में आॅनलाईन प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों के लिए कार्ड बनाओ प्रतियोगिता, कक्षा 6 से 10 विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया एवं डॉक्टर्स के प्रति सम्मान व्यक्त किया।