मंडार। भाजपा मंडार मण्डल की और से आरके ई-सर्विस तीन रास्ता पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को स्मृति दिवस के रुप मे मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष कालुभाई चौधरी ने मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया एवं उनके जीवन और उनके प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा जनसंघ की स्थापना पर विस्तार से अवगत करवाया।
उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को आगे आने और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मंडार मंडल के मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र चौधरी, मंडल महामंत्री तगतसिंह, पूर्व मंडल महामंत्री हसमुखभाई बोकड़िया, ओबीसी उपाध्यक्ष गणेश भाई घांची, देवजीभाई पटेल, सोनाभाई, राज पटेल, परेश पुरोहित, नरेश कुमार, दिनेश कुमार,राजूराम एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम सह संयोजक रावताराम चौधरी द्वारा कार्यक्रम में आए सभी कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।