मंडार। कल मंडार कोविड चेक पोस्ट का जायजा लेने पहुंचे जिला कलक्टर भगवती प्रसाद से मंडार के युवा, संवेदनशील सरपंच परबतसिंह ने आग्रह कर गरीब, मजदूर, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था कराने और कोरोना महामारी में मनरेगा कार्य बंद होने से मजदूर वर्ग के लोगों को रोजी-रोटी का संकट पैदा से सोमवार से पुनः शुरू करवाने की मांग रखी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की बढ़ती रफ्तार को लेकर राजस्थान गुजरात सीमा पर स्थापित कोविड चेक पोस्ट का जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने जायजा लिया। उन्होंने जिले वाइज अलग-अलग काउंटर के बारे में चेक पोस्ट प्रभारी सूरज चौहान से जानकारी प्राप्त कर आने जाने वाले प्रवासियों के बारे में जानकारी लेकर जिला कलक्टर ने बताया किसी भी टैक्सी और निजी वाहन को आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना राजस्थान में प्रवेश नहीं दिया जावे। वही जिले के आने वाले लोगों का कोरोना सैंपल लेकर उनके नाम पते रजिस्टर में इंद्राज करके उन्हें 14 दिन के लिए उनको होमकोरोन्टाईन करने के निर्देश दिए।
वही मंडार संरपच परबतसिंह ने जिला कलक्टर से आग्रह कर मध्यम वर्ग के लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था कराने और कोरोना महामारी में मनरेगा कार्य बंद होने से मजदूर वर्ग के लोगों को रोजी-रोटी का संकट पैदा से सोमवार से पुनः शुरू करवाने की मांग रखी। निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक, रेवदर तहसीलदार जितेंद्र सिंह, पुलिस उपअधीक्षक रेवदर नरेंद्र सिंह, उप तहसीलदार रामलाल, आर आई आसूराम, पटवारी हिम्मतसिंह, अध्यापक मनोहर सिंह मीणा सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।
क्या कहते है मंडार सरपंच परबत सिंह
आज समय में लोगो के पास रोजगार नही है। दो साल से मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग की कोरोना महामारी ने हालत खराब कर दी है। मनरेगा कार्य बंद करने से और हालत खराब होने वाली है, सरकार को चाहिए कि जल्द ही मनरेगा कार्य चालू करें, ताकि आम, गरीब व्यक्ति को आर्थिक मजबूती मिलेगी। सरपंच परबतसिंह ग्राम पंचायत-मंडार।