कालन्द्री। कस्बें में आज पंचायतीराज चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुए। उप-तहसीलदार जगदीश विश्नोई ने बताया की कालन्द्री कस्बें में 48.60 प्रतिशत मतदान रहा जबकी बरलूट ग्राम पंचायत में 52.85 प्रतिशत, नवारा में 39.82 प्रतिशत, वराडा में 41.94 प्रतिशत, हालीवाडा में 47.56 प्रतिशत जबकी सिलदर ग्राम पंचायत में 49.30 प्रतिशत मतदान रहा।
सिरोही उपखंड अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
सिरोही पंचायत समिति में कुल 51.07 प्रतिशत मतदान हुआ। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गए साथ ही दिनभर रेवदर डीएसपी नरेन्द्रसिंह देवडा, सिरोही डीएसपी मदनसिंह, तहसीलदार नीरजा कुमारी, थानाधिकारी सीमा जाखड, एसआई जितेंद्र सिंह, भंवरलाल चौधरी मय जाब्ता के साथ फिल्ड मे मुस्तैद रहे है।
वही जगह-जगह अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया था। सिरोही पंचायत समिति के वार्ड 1 में 44.63 प्रतिशत, वार्ड 2 में 46.60 प्रतिशत, वार्ड 3 में 47.11 प्रतिशत, वार्ड 4 में 53.38 प्रतिशत, वार्ड 5 में 50.29 प्रतिशत, वार्ड 6 में 55.50 प्रतिशत, वार्ड 7 में 51.50 प्रतिशत, वार्ड 8 में 60.50 प्रतिशत, वार्ड 9 में 51.54 प्रतिशत, वार्ड 10 में 59.74 प्रतिशत, वार्ड 11 में 55.04 प्रतिशत, वार्ड 12 में 49.01 प्रतिशत, वार्ड 13 में 52.14 प्रतिशत, वार्ड 14 में 48.60 प्रतिशत, वार्ड 15 में 49.77 प्रतिशत, वार्ड 16 में 54.09 प्रतिशत और वार्ड 17 में 46.44 प्रतिशत मतदान हुआ।
उपखंड अधिकारी रमेश कुमार ने बताया की कुल मतदाता-125497 में से 64095 लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार सिरोही पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 51.07 प्रतिशत मतदान हुआ।
कालंद्री से हमारे विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की ख़ास चुनावी रिपोर्ट।