सिरोही। जिले के आमजन को तक स्वास्थ्य सेवाए पहुंचाना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख उद्देश्य है। इसकी साथ केन्द्र व राज्य सरकार की योजना में पंजीकरण करवाने के लिए निजी चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लेने के लिए आबूरोड़ के राधा मोहन मेहरोत्रा ग्लोबल हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर पहुंच कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया राजस्थान सरकार की आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में एमपेनल्ड अस्पताल है इस निजी अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की शुल्क के अतिरिक्त सर्विस चार्ज 100 रुपये देकर टीका लगा सकते है।