नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न विश्वेश्वरैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है और इस दिन मनाए जाने वाले ‘इंजीनियर दिवस’ के मौके पर इंजीनियर समुदाय को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘समूचे इंजीनियर समुदाय को इंजीनियर दिवस पर बधाई। हमारे ग्रह को बेहतर बनाने तथा उन्नत प्रौद्योगिकी से लैस करने में इंजीनियर समुदाय के योगदान को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
मैं महान इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी उपलब्धियों को याद करता हूं।’
बता दें कि देश के महान इंजीनियरों में से एक एम. विश्वेश्वरैया की जयंती को देशभर में इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
देशभर में बने कई नदियों के बांध और पुल को कामयाब बनाने के पीछे विश्वेश्वरैया का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके असाधारण योगदान को सम्मान देने के लिए सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था।