रेवदर। उपखण्ड स्थित राजकीय महाविद्यालय रेवदर मे चल रह रहे आनंदम पाठयक्रम के तहत बाहुबली समूह के विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण व वनीकरण प्रोजेक्ट हेतु आवंटित क्षेत्र कॉलेज केम्पस में ईस्ट ब्लॉक में पहुंचे।
महाविद्यालय मे आनंदम पाठयक्रम के नोडल अधिकारी विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि बाहुबली समूह के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण व वनीकरण हेतु बनाए गए पोस्टर की प्रदर्शनी लगायी व वृक्षारोपण किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य गोविन्द नैनिवाल ने पोस्टर प्रदर्शनी एवं वृक्षारोपण के क्षेत्र का अवलोकन किया। इस अवसर पर नैनिवाल ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण व वनीकरण प्राकृतिक संतुलन हेतु अति-आवश्यक है। हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्राकृतिक वातावरण को सुन्दर बनाना चाहिए। विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे इस प्रयास की उन्होंने सराहना की।
समूह के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने व उनके देखभाल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सुपर लीडर अंकित जोशी, ग्रुप कैप्टन चन्दुलाल और चारण पृथ्वीराज व समूह के अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।