गांवों का संगी/सिरोही।
चिकित्सा किट देने व कोविड संभावित लक्षण या फ्लू वाले को भी चिकित्सा किट देने की बात कहीं ताकि कोई टेस्ट हो गया हो तो अच्छा है, अन्यथा इसके बिना भी इलाज शुरू किया जा सकता हैं। किट वितरण व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि टीम बनाकर वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने अपने निवास से जुडकर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी हाॅल में अति. जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह समेत संबंधित अधिकारी तथा ब्लाॅक से संबंधित अधिकारियों को विडियो कांफे्रसिंग के जरिऐ महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा के तहत कोरोना रोकथाम, बचाव तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा की समीक्षा करते हुए ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियो से फीड बैक लेकर निर्देश दिए। उन्होने निर्देशित किया कि शादी समारोह मे गाईड लाईन एवं अधिसूचना की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए और आयोजित होने वाले शादी समारोह को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने के लिए मौके पर जाकर समझाईश करने की बात भी कहीं साथ ही समस्त ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में सतर्क निगरानी रखेगे ताकि कोरोना चैन को तोडा जा सकें। उन्होंने जारी गाइड लाईन का पालन सख्ती से सुनिश्चित करने के लिए तथा बाजारों में अनावश्यक भीड एकत्रित नही हो इसके लिए उन्होंने होम डिलेवरी पर चर्चा कर निर्देश दिए दुकानों व खाद्य पदार्थों की दुकानें निश्चित समय पर निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार खोली जाकर सामान दिया जाए तथा ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर सोशल डिस्टेसिग की पालना करवाई जाए व नो मास्क,नो सर्विस की पालना सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि सब्जी एवं फलो के ठेले एक ही स्थान पर नहीं खडे रहकर गली मोहल्लों में घुम-घुमकर अपना सामान बेचे।
जिला कलक्टर ने घर-घर जाकर डोर टू डोर सर्वे को ओर अधिक गति देकर कार्य की बात को रखते हुए सख्त निर्देश दिए कि चिकित्सा किट देने व कोविड संभावित लक्षण या फ्लू वाले को भी चिकित्सा किट देने की बात कहीं ताकि कोई टेस्ट हो गया हो तो अच्छा है, अन्यथा इसके बिना भी इलाज शुरू किया जा सकता हैं। किट वितरण व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि टीम बनाकर वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पाॅजीटिव केसों की संख्या अधिक आ रही है, वहां सख्ती से पालना करवाई जाए और इन्सीडेंट कमांउडर इस पर अधिक ध्यान देकर कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा अनावश्यक घुमने वालों पर सख्ती अमल में लाई जाए साथ ही मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेसिग का पालन नहीं करने वालों पर भी कार्यवाही अमल लाते हुए अनावश्यक घुमने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही शुरू रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले लोगों के पास नेगेटिव रिपोर्ट का होना अति आवश्यक है, तत्पश्चात ही उन्हें प्रवेश दिया जाए, इसमे किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए। उन्होने कोविड-19 परामर्श केन्द्र पर भी निर्देश दिए कि वहां आने वाले आगन्तुको को कोविड के बारें में उनकी जिज्ञासो को शांत कर तथा उनकी समस्याओ का समाधान भी सरल ढंग से किया जाए ताकि भ्रांतियों से बचाव किया जा सके।
बैठक में वीसी के जरिए कोविड-19 के उपचार, कोन्टेक्टर ट्रेसिंग, कन्टेन्टमेट जोन इत्यादी पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। उन्होंने प्रशासन, पुलिस तथा स्वायत्त शासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूर्व में जारी की गए दिशा-निर्देशों के अनुपालना करते हुए बाजारों में मास्क तथा उचित दूरी के नियम की पालना नहीं होने पर संबंधित दुकान अथवा व्यावसायिक प्रतिष्ठान को सील करने की सख्त कार्यवाही करें व कोविड टीकाकरण की गति को भी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गृह विभाग से प्राप्त कोविड-19 महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे की गाइड लाईन की पालना करना सुनिश्चित करें।
जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने कोविड-19 महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के तहत किए गए चालानों पर चर्चा करते हुए कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होने पुलिस थानों से फिड बैक लेते हुए निर्देश दिए कि निर्धारित समय के बाद अनावश्यक घुमने वालों की कोविड जांच के बाद निर्धारित क्वारेंटाईन सेटरों पर ले जाए और प्रोटाकाल का पालन नहीं करने वालों के विरूद्व चालान बनाए व एफआईआर दर्ज करें।
अति0 जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय ने वीसी का संचालन करते हुए जिला कलक्टर के दिए गए निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए तथा जन अनुशासन पखवाडा एवं रेड अलर्ट की पालना करने तथा शादी समारोह इत्यादी के संबंध में गाईड लाईन एवं अधिसूचना के बारें में विस्तार से अधिकारियो को जानकारी दी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने ग्रामीण क्षेत्रों मे डोर टू डोर सर्वे मे ओर तेजी लाने के बारें में निर्देश दिए जबकि अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम खौड ने चिकित्सालय की स्थिति एवं संसाधनों के बारें में जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार ने निर्धारित प्रपत्र में सूचना भिजवाने एवं कोविड-19 के जांच नमूनो को अच्छी तरह पैकिंग कर समय पर भिजवाने के निर्देश दिए।
एम्बुलेंस व शववाहनों के लिए केन्द्रीय एम्बुलेंस सेवा बूथ स्थापित
एम्बुलेंस का अधिक किराया वसूलने पर रोक के लिए जिला प्रशासन ने बडा कदम उठाते हुए जिले की समस्त एम्बुलेंस को अधिग्रहण कर लिया है। अब कोई एम्बुलेंस वाला सरकार की ओर से निर्धारित किराये से अधिक किराया राशि नहीं ले सकेगा। इसी के तहत जिला परिवहन विभाग ने एक परिवहन निरीक्षक की डयूटी भी तय की है, तथा जिला अस्पताल एवं अन्य बडे अस्पतालों पर जिला प्रशासन की ओर तय दरों के बैनर भी लगाए है।
इसी क्रम मे एम्बुलेंस व शववाहनों के लिए जिला अस्पताल में केन्द्रीय एम्बुलेंस सेवा बूथ स्थापित किया है जिसके प्रभारी परिवहन उपनिरीक्षक गुलाबसिह होगे जिनके मो. 9950056765 है।
प्रभारी के सहातार्थ उक्त बूथ पर तीन पारियों में दो-दो कार्मिक लगाए गये हैं, नियुक्त कार्मिक बूथ पर रजिस्टर संधारित कर आवश्यकता/ मांग अनुसार एम्बुलेंस आवंटन की कार्यवाही करेंगें।
इसी प्रकार आबूरोड क्षेत्र में एम्बुलेस की सेवा एक स्थान पर उपलब्ध हो सके इसके लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (दरबार स्कूल) में खडा करने के लिए वाहन मालिकों को पाबंद किया गया है साथ ही इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कार्मिको की डयूटी भी लगायी गई है। आबूरोड के विकास अधिकारी इसके प्रभारी अधिकारी होंगे।
बूथ पर परिवहन विभाग द्वारा जारी किराया सूची लगा दी गई है जिसके तहत प्रथम 10 कि.मी. तक (आना-जाना समिल्लित है) 500 रू. देय होगें व 10 कि.मी के बाद मारूती वेन, मार्शल, मेक्स श्रेणी की एम्बुलेंस का किराया 12.50 रू. प्रति कि.मी एवं टवेरा, इनोवा, बोलेरो, क्रूजर, रायनों श्रेणी के एम्बुलेंसों का किराया 14.50 रू. प्रति कि.मी तथा अन्य बडे एम्बुलेंस/शव वाहनों का किराया 17.50 रू प्रति कि.मी. होगा। एसी वाहन होने पर 1 रू प्रति कि.मी अतिरिक्त चार्ज व कोविड के मरीज एवं शव को ले जाने हेतु एम्बुलेंस चालक को 350/- रू अतिरिक्त चार्ज उपभोक्ता को देना होगा।