सिरोही। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2021-22 के बजट भाषण में घर-घर औषधि योजना की घोषणा की गई थी। इस योजनान्तर्गत प्रत्येक परिवार को तुलसी, अश्वगंधा, कालमेघ व गिलोय के 2-2 पौधे अर्थात प्रत्येक परिवार को कुल 8 औषधिय पौधे निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये पौधे इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर हैं। इस योजना की क्रियान्विति के लिए सिरोही जिले में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
जिसके सदस्य सचिव उप वन संरक्षक सिरोही को बनाया जाकर 21 विभिन्न विभागों का इसमें सहयोग लिया जाएगा। जिला स्तरीय टास्क फोर्स के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसील स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों को सम्मिलित किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि उक्त औषधि पौधे 15 जुलाई से 31 अगस्त तक की अवधि में वितरण एवं पौधारोपित के लिए घर-घर औषधि पौधो के परिवहन पर व्यय पंचायतीराज संस्थाओं एवं स्थानीय निकाय द्वारा वहन किया जाएगा एवं इस योजना की सफल क्रियान्विति के लिए तहसील स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा वितरण, स्थलों का चिह्निकरण, वितरण व्यवस्था, विभिन्न विभागों से सहयोग करने की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार की रणनीति, अन्य वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था आदि द्वारा की जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए स्वंय सेवी संस्थाओं, भामाशाहों का भी सहयोग लिया जाए।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक
इसी कडी में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने सभी निकायों को निर्देशित किया कि एनजीटी के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की और आगामी बैठक में नवीन प्रगति से अवगत कराए।
बैठक में सदस्य सचिव एवं उप वन सरंक्षक विजय शंकर पांडे, अति. जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय, सहायक वन सरंक्षक सुनील गुप्ता एवं जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहें।