पोसीतरा। ग्लोबल अस्पताल द्वारा नेत्र जांच प्रोग्राम का सोरडा एवं पोसीतरा में आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की आंखों की निःशुल्क जांच की गई साथ ही आंखों के ऑपरेशन योग्य ग्रामीणों की डिटेल तैयार की गई।
इस कार्यक्रम में पोसीतरा में सरपंच महेंद्र कुमार, सूरजपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रभुराम देवासी, चंद्रप्रकाश, कैलाश, सोरडा में सरपंच लेहराराम भाट, उपसरपंच प्रभुराम चौधरी, मानाराम चौधरी आदि का सहयोग रहा।
ग्लोबल अस्पताल की टीम में मांगीलाल प्रजापत, डॉ आकांशा, ऑप्टम रवि, चंदा, सिस्टर नीलम एवं मेघाराम सहित स्टॉफ मौजूद था।