उदयपुर। उदयपुर के तीतरड़ी क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जब एक ही परिवार के 13 सदस्य एक साथ कुत्ते से होने वाले रेबीज की वैक्सीन लगवाने हिरणमगरी सेक्टर-6 सेटेलाइट हाॅस्पिटल पहुंचे।
डाॅक्टर को परिवार के मुखिया देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि उनके परिवार ने जिस गाय का बीती रात को दूध पीया है, उसे कुत्ते ने काटा था और रेबीज होने से वह पागल हो गयी है। उस गाय का दूध पीने से परिवार को भी रेबीज होने का खतरा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डाॅक्टर ने परिवार के सभी 13 सदस्यों को एंटी रेबीज वेक्सीन (ARV) और TT टिटनस वैक्सीन का इंजेक्शन लगाया है।
सेक्टर-6 सेटेलाइट हाॅस्पिटल इंचार्ज डाॅ. किशनलाल धानक ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह तीतरड़ी निवासी देवेन्द्र सिंह सिसोदिया परिवार के 13 सदस्यों के साथ हाॅस्पिटल आए थे। उनके घर में गाय है, उसे किसी कुत्ते ने काट लिया था, इससे उस गाय को रेबीज हो गया और उसकी तबियत बहुत खराब है। देवेन्द्र सिंह सिसोदिया का परिवार इस बात से अंजान था और परिवार के 13 सदस्यों ने गुरूवार रात उस गाय का दूध पिया। परिवार को डर है, कि कहीं उन्हें भी रेबीज न हो जाए, इसलिए सभी हाॅस्पिटल आए थे। परिवार के सभी सदस्यों को एआरवी और टीटी के इंजेक्शन लगा दिए गए हैं, सभी स्वस्थ है। परिवार ने दूध उबाल कर पिया था, ऐसे में संभव है कि रेबीज वायरस मर गया हो, फिर भी इस संबंध में सीएमएचओ, आरसीएचओ, आरएनटी मेडिकल काॅलेज के प्रिंसीपल सहित अन्य को सूचना दे दी गयी है।