मंडार। कस्बे के सरकारी अस्पताल में पिछले करीब आठ वर्षों से अपनी बेहतरीन सेवा प्रदान करने वाले डॉ दिनेश कुमार शर्मा के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में आमजन का डॉ दिनेश शर्मा के प्रति उनके “काम ही पूजा” के भाव को लेकर खूब सम्मान झलका।
गौरतलब है कि डॉ दिनेश कुमार शर्मा पिछले कई वर्षों से लीलाधारी महादेव के मंडार गांव के सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। कहते है कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है और यदि आप कभी मंडार अस्पताल आये हो तो आपकों यह भगवान का रूप जरूर सेवा कार्य के रूप में दिखा होगा। जी हाँ यह सच है, अभी तक केवल प्राइवेट अस्पताल में ही अच्छे डॉक्टर और सेवाएं मिलती है ऐसा सुना था, देखा था। लेकिन मेरे मंडार के सरकारी अस्पताल में पिछले आठ साल से हम अस्पताल में कम सुविधाओं के उपलब्ध होते हुए भी, डॉ दिनेश कुमार शर्मा के समर्पण भाव, सेवा भाव और मानवीय मूल्यों के कारण अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं।
आमजन चाहे गरीब हो या अमीर डॉ दिनेश कुमार शर्मा ने सभी को एक से भाव के साथ देखा, उन्होंने आमजन की सेवा को ही अपनी पूजा माना। आज मंडार क्षेत्र के ग्रामीणों के दिल में डॉ दिनेश कुमार शर्मा,उनका व्यवहार और उनके कार्य का तरीका हमेशा स्मरणीय रहेगा। वक्त था डॉ दिनेश कुमार शर्मा के स्थानांतरण पर आयोजित कार्यक्रम का जिसमें मंडार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, मंडार थानाधिकारी प्रवीण कुमार, डॉ दीपक कुमार मेघवाल, भगवत सिंह महेचा, भागीरथ सिंह, अजाराम चौधरी, स्टॉफ सदस्य कंपाउंडर दलाराम चौधरी, राधाअम्मा, दिलीप सिंह, उम्मेद सिंह, खेतसिंह, दलपत पंचाल, पांचाराम विश्नोई, सुभीता देवी, भगवत सिंह, कादर भाई, करसन, जगदीश कुमार सहित कई ए एन एम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं कई ग्रामीण मौजूद थे।
कार्यक्रम में स्टॉफ सदस्यों ने डॉ दिनेश कुमार शर्मा का फूल माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। स्टॉफ सदस्यों ने डॉ दिनेश कुमार शर्मा को उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।