पोकरण। काले कृषि कानून के विरोध में बांधेवा में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को बर्बाद करने के लिए तीन काले कानून लाए, वो भी बिना किसी की मांग के। देश के किसी किसान संगठन या पार्टी ने इस तरह के कानून की मांग नहीं की। इसके बावजूद कोरोनाकाल में केंद्र सरकार ने इन तीन काले कानूनों को सरकार ने पास कर दिया। इसके विरोध में पंजाब, उतरप्रदेश , हरियाणा सहित तमाम अन्य प्रदेशों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी एवं यहां सीमांत जिलों में भी किसान इन काले कानून का खुलकर विरोध कर रहे हैं। दिल्ली बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड भी किसानों के हौसलों को नहीं रोक पाई। उन्होंने कहा कि कई अधिक किसान शहीद हो गए। फिर भी केंद्र की मोदी सरकार अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रही है। आज देश का जवान एवं किसान परेशान हैं, तो देश कैसे आगे बढ़ेगा। इस बार मोदी ने देश के अन्नदाताओं से पंगा लिया है, मुंह की खानी पड़ेगी।
उन्होंने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद पर आरोप लगाया कि वो हमारे क्षेत्र के है, फिर भी महंगाई एवं बाजरे के समर्थन मूल्य पर नहीं बोल रहे हैं। राजस्थान से 25 सांसद भाजपा के है किसी एक भी सांसद की हिम्मत नहीं हुई जो मोदी के इस काले कानून का विरोध कर सके। उन्होंने कहा जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब भूमि अधिग्रहण बिल लाया जा रहा था, जिसका राहुल गांधी ने विरोध किया। इसके बाद उसे वापस ले लिया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार किसानों के हकों के लिए हर वक्त तत्पर है। को ऑपरेटिव बैंक के कर्ज़ माफ किए गये है। केंद्रीयकृत बैंकों से किसानों के ऋण माफ करने के लिए सीएम ने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा, लेकिन अब तक वहां से कोई जवाब नहीं आया है।
राजस्थान सरकार किसानों को अधिकाधिक लाभ देने के लिए कृत संकल्प है। गरीब एवं जरूरत मन्द किसानों को सस्ते में कृषि उपकरण किराए पर देने के लिए सूबे में कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किए हैं, जिसकी शुरुआत लाठी एवं बांधेवा से कर दी है। जिले में 10 सेंटर स्थापित किए जाएंगे। कृषि उपकरण पर विभिन्न प्रकार की सब्सिडी देकर किसानों को राहत दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि कृषि बिलों की दरों में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावों में उन्होंने वादा किया था कि बांधेवा में पीएचसी खुलवाएंगे, आज पीएचसी खुल चुकी है। यहां स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेहतर लाभ मिल सकेगा। क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देंगे। इस दौरान जिले के प्रभारी श्रवण पटेल, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, प्रधान डोली देवी सहित अन्य मौजूद रहे।
कांग्रेस राज में पोकरण का हुआ विकास
किसान सम्मेलन के दौरान कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि यह विधायक का तीसरा टर्म है। पोकरण क्षेत्र का विकास कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास लिए बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए किसी प्रकार की बजट की कमी नहीं आने देंगे।