सिरोही। राजस्थान पटवार संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलनरत है। गौरतलब है कि पटवारी विशेषकर अपनी ग्रेड पे 3600 करने हेतु आंदोलनरत हैं।
इसी क्रम में आज राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले शाखा सिरोही द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटवार हक यात्रा के क्रम में महिला उपवास कार्यक्रम एवं धरना प्रदर्शन किया गया। जिला परिषद सिरोही कार्यालय के पास पटवारियों द्वारा टेंट लगाकर धरना दिया गया बाद में पटवार संघ सिरोही द्वारा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
महिला उपवास कार्यक्रम एवं धरना प्रदर्शन के दौरान कई महिला पटवारी भी उपवास पर रही एवं जिले के कई पटवारी मौजूद थे। इस दौरान जगदीश रावल, छगनपुरी, भंवरलाल विश्नोई, गोविन्द जीनगर, केसी विश्नोई, सुखदेव पुरोहित सहित कई पटवारी मौजूद थे।