जेतावाड़ा। कांच की बोतल में चारपाई एवं मात्र 5 इंच का सितार जो वाक़ई कला का उम्दा प्रदर्शन हैं। मंडार के समीपवर्ती जेतावाड़ा गांव के खेताराम पुत्र हकमाराम सुथार ने कोरोना काल के लॉक डाउन का सदुपयोग कर उसे कला काल में ही बदल दिया।

खेताराम मंडार में एक निजी विद्यालय में अध्यापन का काम करते हैं। लेकिन जब कोरोना का दौर आया और पूरे देश में लॉक-डाउन लग,विद्यालय बंद हो गए थे। तब खेताराम ने अपने समय को अपनी कला एवं हुनर को तराशने में लगा दिया।

उन्होंने कांच की एक बोतल में शानदार चरपाई बनाई है साथ ही उन्होंने एक बढ़िया सा मात्र 5 इंच का सितार तक बना दिया हैं। जो बहुत ही उम्दा लग रहा हैं।

व्यक्ति चाहें तो खाली समय में अपनी कला एवं हुनर को तराश सकता हैं। समय का सदुपयोग भी होगा साथ ही नई विधा का उद्भव भी होगा। ग्रामीण खेताराम की कला की खूब तारीफ़ कर रहे हैं।