सरूपगंज। मंडार के पास जुआदरा नदी से बजरी का अवैध खनन कर चांदी कूटने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ आखिर कब होगी कार्रवाई। सरूपगंज पुलिस थाने के जांबाज थानाधिकारी छगनलाल डांगी एवं उनकी टीम द्वारा कोजरा नदी से डंपर में अवैध रूप से बजरी भर कर उदयपुर बेचने ले जाते पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मंडार पुलिस, स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग आख़िर कब करेगा कार्रवाई?
जुआदरा नदी में तो लीजधारक स्वंय नदी भूमि में बजरी का अवैध खनन कर चांदी कूट रहा हैं। लीज भूमि के अलावा करीब 100 बीघा नदी भूमि में अवैध खनन कर रहा हैं। पिछले साल भी अवैध खनन से दो मासूम बच्चों की नदी में पड़े गहरे खड्डों में डूब कर मौत हो गई थी। आखिर शासन प्रशासन कुंभकर्ण की नींद में क्यों है? क्या? और हत्या करवाना चाहते है ?