जीरावल। जैन तीर्थ जीरावला के जिनालय का चौथा ध्वजारोहण कार्यक्रम पू. आचार्य देव श्री रविरत्न सूरीश्वरजी म.,आ. रत्न संचय सुरि म. एवं आ. जिनेश रत्न सुरि म. आदि अनेक साधु साध्वी भगवन्तों की शुभ निश्रा में भव्य उल्लासमय वातावरण में संपन हुआ।
ध्वजारोहण के दौरान विविध शहरो के लाभार्थी परिवारो ने बड़ी संख्या में आकर ध्वजा चढाई । इस कार्यक्रम में संपूर्ण ट्रस्ट मंडल ने भी भाग लिया। ध्वजा चढाने के बाद शांति का पाठ किया गया एवं प्रभुजी की आरती उतारी गई।
ध्वजारोहण के दौरान राजस्थान के खनन एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया व जैन पेढ़ी के उपाध्याय रमेशभाई मुथा, जयंती भाई, सचिव प्रकाश भाई सिरोड़ी वाले, किशोर भाई गांधी, सुरेश भाई, ललित भाई, बाबूलालजी आदि सभी की उपस्थिति रही।
by: अमृत प्रजापत