जिले भर में हो रहा है कोविड-19 टीकाकरण
मंडार। आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई। आज से ही हिंदुस्तान के आम आदमी के लिए भी कोरोना वैक्सिनेशन निःशुल्क शुरू किया गया। आज से 50 साल से ऊपर आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया। इसी क्रम में मंडार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना टीकाकरण किया गया।इस दौरान डॉ दीपक कुमार मेघवाल,दिलीप सिंह कंपाउंडर,एल एच वी,राधाअम्भा के वी,एएनएम सुभीता,लैब टेक्नीशियन उम्मेदसिंह,आशा सहयोगिनी सुमित्रा जीनगर,गुड़िया देवी जीनगर,शिक्षक परेश कुमार,गर्ग,डाया राम,कम्प्यूटर ऑपरेटर दलपत पंचाल, शिक्षक फ़ौजाराम रावल, कालूराम जीनगर, कन्हैया लाल गर्ग, सतीश जोशी, मुकेश लखारा, हरिराम जीनगर, कांस्टेबल गीताराम सहित सेवा प्रदान कर रहे थे।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में सीएससी शिवगंज पर वार्ड संख्या 4 से 6, पीएचसी पालड़ी एम पर राजस्व गांव पालड़ी एम, पीएचसी पोसालिया पर राजस्व गांव पोसालिया, पीएचसी कैलाशनगर पर राजस्व गांव कैलाशनगर, पीएचसी वीरवाड़ा पर राजस्व गांव वीरवाड़ा, सीएचसी रोहिड़ा पर राजस्व गांव रोहिड़ा, पीएचसी नांदिया पर राजस्व गांव नांदिया, पीएचसी भारजा पर राजस्व गांव भारजा, सीएचसी पिण्डवाड़ा पर वार्ड संख्या 6 से 10, सीएचसी स्वरूपगंज पर राजस्व गांव स्वरूपगंज, सीएचसी कालन्द्री पर राजस्व गांव कालन्द्री, पीएचसी बरलूट पर राजस्व गांव बरलूट, पीएचसी जावाल पर राजस्व गांव जावाल, पीएचसी वराडा पर राजस्व गांव वराडा, पीएचसी पाडीव पर राजस्व गांव पाड़ीव, पीएचसी तंवरी पर राजस्व गांव तंवरी, सीएचसी सिलदर पर राजस्व गांव सिलदर, पीएचसी वेलांगरी पर राजस्व गांव वेलांगरी, पीएचसी सिरोड़ी पर राजस्व गांव सिरोड़ी, पीएचसी अनादरा पर राजस्व अनादरा, पीएचसी मंडार पर राजस्व गांव मंडार, पीएचसी सनवाड़ा राजस्व गांव सनवाड़ा, पीएचसी दांतराई पर राजस्व गांव दांतराई, पीएचसी भटाना पर राजस्व गांव भटाना, सीएचसी आबूरोड पर वार्ड संख्या 6 से 10 तक, सीएचसी आबू पर्वत पर वार्ड संख्या 1 से 5 तक, पीएचसी देलदर पर राजस्व गांव देलदर, पीएचसी चनार पर राजस्व गांव चनार, जिला अस्पताल पर वार्ड संख्या 6 से 10 तक के लोगो का कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा।