आबूरोड। अब आम आदमी के नवजात शिशु हेतु मुफ़्त में गहन चिकित्सा सुविधा सरकारी अस्पताल आबूरोड में भी उपलब्ध होगी। राज्य के अंतिम छोर यानी आबूरोड में मिलेगी नवजात शिशु की गहन चिकित्सा सुविधा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आबुरोड में निर्मित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का उद्घाटन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वर्चुअल किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया की राज्य के अंतिम छोर पर नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई शुरू होने से जन्म के समय कम वजनी या प्री मैच्योर नवजात को अब जिला अस्पताल रैफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सुविधा का लाभ इस सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा व आबूरोड ब्लॉक की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता जो राज्य व जिले के अंतिम छोर पर निवास कर रही है उन्हें इसका लाभ मिलेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया की आदिवासी क्षेत्र में शिशु मृत्युदर कम करने व जन्म के समय नवजात शिशु को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आज इस गहन चिकित्सा इकाई का उद्घाटन किया गया। अब नवजात शिशु हेतु गहन चिकित्सा सुविधा मुफ़्त में उपलब्ध होगी।
गौरतलब है कि सिरोही जिला मुख्यालय पर यह सुविधा उपलब्ध है लेकिन आबुरोड से इसकी दुरी ज्यादा होने के कारण निजी चिकित्सालयों में प्री मैच्योर बच्चों को ले जाने से आम आदमी को भारी भरकम राशि खर्च करना पड़ता है। अब स्थानीय लोगों को यह सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौतम मुरारका के साथ चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारी मौजद रहे।