सिरोही। जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा आज अनुसूचित जनजाति छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी का वितरण किया गया। स्कूटी का वितरण उन बालिकाओं को किया जाता है जिनके माता-पिता आयकर दाता नहीं हो एवं अध्यन्नरत जनजाति छात्राओं को दिये जाने का प्रावधान है।
गैर अनुसूचित क्षेत्र (माडा एवं बिखरी आबादी क्षेत्र) में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 68 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये जाने के फलस्वरुप कलैक्ट्री परिसर मे सिरोही जिला प्रभारी मंत्री एवं राज्य के खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा, आबू-पिडवाडा विधायक समाराम गरासिया द्वारा रिद्धी कुमारी पुत्री सांकलाराम मीणा ग्राम वैराजेतपुरा व मंजु गरासिया पुत्री कालुराम गरासिया निवासी कुरण,हाल-जावाल कोे निःशुल्क स्कूटी का वितरण किया गया।
वही सिलिकोसिस नीति 2019 के तहत नुक्कड नाटक अभियान की शुरूआत को जिला प्रभारी मंत्री एवं राज्य के खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा, आबू-पिडवाडा विधायक समाराम गरासिया ने सिरोही कलैक्ट्री परिसर से वाहन को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
श्रम अधिकारी डूंगाराम ने बताया कि यह सिलोकोसिस नीति 2019 के तहत नुक्कड नाटक अभियान वाहन पिंडवाड़ा क्षेत्र के समस्त गांवों में जाकर जन जागृति के लिए नुक्कड नाटक कर सिलिकोसिस बीमारी के लक्षण एवं बचाव के बारें में जानकारी देंगे तथा इसकी योजनाओ की भी जानकारी देंगे। जिससे सिलिकोसिस नीति 2019 प्रभावी क्रियान्वित हो सके तथा पीडितों को तुरन्त राहत पहुंचाई जा सके।