मंडार। कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आमजन की सुविधा हेतु भामाशाह एवं टेंट व्यापारी द्वारा निःशुल्क टेंट की व्यवस्था की गई। शिक्षक रामनिवास मोठसरा के अनुसार उनकी प्रेरणा से कोरोना का सैंपल देने वाले लोगों के लिए भामाशाह भरतराम प्रजापति माताजी टेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट मंडार द्वारा सहयोग कर टेंट लगाया गया। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन की अपील के बाद भामाशाह भी आगे आने लगे हैं एन्टी कोविड टीम के सदस्य अध्यापक रामनिवास मोठसरा की कोविड वैक्सीनेशन में ड्यूटी मंडार हॉस्पिटल में भी लगी है। अतः उन्होंने देखा कि गांव के लोग जो सैंपल देने आते हैं वह धूप में खड़े रहते हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। तो इन्होंने भामाशाह भरतराम प्रजापति को हॉस्पिटल में निशुल्क टेंट लगाने हेतु प्रेरित किया तो वे भी इस पुनीत कार्य के लिए टेंट लगाने को तैयार हो गए ।वही आज मंडार के व्यापारियों के भी सैंपल लिए गए व्यापारी भी हॉस्पिटल की व्यवस्था से काफ़ी संतुष्ट नजर आए ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडार के डॉ दीपक मेघवाल और डॉक्टर लाजवंती ने शिक्षक रामनिवास एवं भामाशाह भरत का सराहनीय पहल हेतु आभार प्रकट किया। इस मौके पर अध्यापक मुकेश कुमार, मेल नर्स पाँचाराम विश्नोई, दिलीप सिंह, लैब सहायक खेतसिंह एएनएम सुभीता जाट एमपीडब्ल्यू उम्मेदसिंह आदि उपस्थित रहे।
You are here: Home / धर्म/ज्योतिष / शिक्षक के प्रोत्साहन से भामाशाह ने सहयोग कर मंडार हॉस्पिटल में लगाया आमजन की सुविधार्थ निःशुल्क टेंट, कोरोना काल में मदद के लिए आगे आ रहे है भामाशाह
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
युवा सरपंच के हाथों पुश्तैनी मकान के पट्टे पाकर खिल उठे देवासी बंधुओं के चेहरे
उड़वारिया। हर किसी व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पुश्तैनी मकान का पट्टा हो ताकि भविष्य में कोई भी समस्या नहीं हो और सरकारी … आगे पढ़ें » about युवा सरपंच के हाथों पुश्तैनी मकान के पट्टे पाकर खिल उठे देवासी बंधुओं के चेहरे
- अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित
- सीनियर जर्नलिस्ट महावीर जैन के सुपुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुणाल चौधरी के अल्प आयु में सिटीकोर्प ग्रुप का वाइस प्रेसिडेंट बनने पर किया स्वागत
- धनतेरस के अवसर पर पाएं उपहार, महादेव ई-बाइक के साथ
- आखिर क्यों नहीं खुलासा हो रहा पदमाराम हत्याकांड का?