स्वरूपगंज। तेजतर्रार एवं अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदार पुलिस उपनिरीक्षक स्वरूपगंज थानाधिकारी छगनलाल डांगी लगातार बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिंडवाड़ा पुलिस थाना द्वारा 2 दिन पूर्व जब 15 किलो गांजे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। इस एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गांजा उपलब्ध करवाने वाले अन्य दो अभियुक्तों को आज स्वरूपगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मिलन जोहिया के निर्देशानुसार जिले भर को नशे के अवैध कारोबार से मुक्त करने की मंशा से उक्त प्रकरणों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 2 दिन पूर्व जिला स्पेशल टीम तथा पिंडवाड़ा पुलिस द्वारा मैक्स गाड़ी व 15 किलो गांजे के साथ दो अभियुक्त जुम्मे खा तथा नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया था।
उक्त प्रकरण का अनुसंधान छगनलाल डांगी थाना अधिकारी स्वरूपगंज के जिम्मे सौपी गई थी। इसमें अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु किशोर सिंह वृताधिकारी वृत पिंडवाड़ा के निकट सुपरविजन में थाना अधिकारी छगनलाल डांगी मय टीम द्वारा उक्त प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार जुम्मे खान तथा नूर मोहम्मद से अनुसंधान कर उक्त प्रकरण में गांजा उपलब्ध करवाने वाले सोमाराम मास्टर उर्फ होमाराम गरासिया निवासी काऊचा पुलिस थाना मांडवा उदयपुर तथा उसके सगे साले निर्मल गरासिया निवासी काऊंचा हाल ज्यूस की दुकान तिराहा बिकरनी, पुलिस थाना मांडवा उदयपुर को उनके संभावित ठिकानों से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी छगनलाल डांगी मय टीम बाबू सिंह देवड़ा कांस्टेबल, तेजाराम देवासी कॉन्स्टेबल तथा छगनलाल कॉन्स्टेबल का तकनीकी रूप से विशेष सहयोग रहा।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गांजा कहां-कहां सप्लाई कर रहे थे इस संबंध में अभियुक्तों को पुलिस रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में अब तक कुल 4 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं।