जेतावाड़ा। यदि युवा पीढ़ी कुछ अच्छा करना चाहें तो कुछ भी मुश्किल नहीं हैं। बस जोश, जज्बा और लक्ष्य पवित्र होना चाहिए।
कुछ ऐसा ही जेतावाड़ा के जागेश्वर महादेव युवा मंडल, भामाशाह एवं ग्रामीणों ने गौसेवा का पवित्र लक्ष्य लेकर कार्य की पहल की हैं। उन्होंने गांव में ही एक बहुत ही बढ़िया जागेश्वर गौशाला की स्थापना की हैं।
गांव के युवाओं, भामाशाह एवं समस्त ग्रामीणों ने तन मन और धन से इस पुण्य के कार्य का बीड़ा हाथ में उठाया हैं। बंजर भूमि में से बबूल की कटाई कर, भूमि समतल कर, गौवंश के लिए शानदार शेड का निर्माण कर, पीने के पानी की टंकी एवं हौद का निर्माण कर अच्छे तरीके से गौवंश की रक्षा की जा रही हैं।
जेतावाड़ा के ग्रामीणों के सहयोग से ही गौवंश के चारे की व्यवस्था भी हो रही हैं। वाक़ई जेतावाड़ा के युवा बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। यदि हर गांव का युवा ऐसी व्यवस्था करें तो निःसंदेह हर गांव में गौशाला होगी और गौवंश सुरक्षित रहेगा।
वरना गौचर भूमि को तो वैसे भी जमीन के भूखे भेड़िए रोज अतिक्रमण कर हड़प रहे हैं। जरूरत है कि गौशाला का निर्माण हो, गौचर भूमि गौवंश को मिले।
ऐसे अच्छे, पुण्य के कार्य के लिए गांवों का संगी टीम जेतावाड़ा के युवाओं, भामाशाह एवं ग्रामीणों को धन्यवाद देता हैं।