रेवदर । ग्राम पंचायत के वार्डपंचों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रेवदर पंचायत समिति कर रही हैं। इंदिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान राजस्थान जयपुर द्वारा राजस्थान पंचायतीराज आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2020-21 के प्रशिक्षण कैलेंडर अनुसार पंचायत समिति रेवदर द्वारा सभी 39 ग्राम पंचायतों के वार्डपंचों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमेंं अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति रेवदर शंकरलाल मेघवाल एवं सहयोगी कार्यक्रम में प्रशिक्षण देंगे।
You are here: Home / देश दुनिया / अब गांव विकास की धुरी ग्राम पंचायत के वार्डपंचों को भी मिलेगा प्रशिक्षण 24 को अनादरा में, 25 को मंडार में और 26 फरवरी को रेवदर में होगा आयोजन
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
सीनियर जर्नलिस्ट महावीर जैन के सुपुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुणाल चौधरी के अल्प आयु में सिटीकोर्प ग्रुप का वाइस प्रेसिडेंट बनने पर किया स्वागत
सिरोही। जिले के जागरूक एवं सीनियर जर्नलिस्ट महावीर जैन के सुपुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुणाल चौधरी के अल्प आयु में सिटीकोर्प ग्रुप … आगे पढ़ें » about सीनियर जर्नलिस्ट महावीर जैन के सुपुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुणाल चौधरी के अल्प आयु में सिटीकोर्प ग्रुप का वाइस प्रेसिडेंट बनने पर किया स्वागत