खाण। कोली समाज जागरूकता मंच के बैनर तले आज ग्राम सेवा समिति गठन कार्यक्रम का आयोजन खाण गांव में किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत नागपुरीजी महाराज ने कहा की देश में कुछ आसुरी शक्तियां संतों का सिर कलम करवाने की धमकियां दे रहे हैं। जो इस देश को मंजूर नहीं है, यह भारत देश आदि-अनादि काल से सनातन रहा है और रहेगा धमकियों से देश का संत समाज डरने वाला नहीं है।
इस मौके पर पूर्व प्रधान मोतीराम कोली ने कहा कि समाज को संगठित रहकर आगे बढ़ना चाहिए। अनादरा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कोली ने कहा कि बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी देना आवश्यक है,आज के युग में बच्चियों के साथ गलत घटनाएं हो रही हैं जो ठीक नहीं है।
अधिवक्ता रणजीत कोली ने कहा कि युवाओं को नशा मुक्त रहकर रोजगार के विभिन्न अवसरों को प्राप्त करने होंगे तभी उनका भविष्य सुरक्षित हो सकता है। इस मौके पर शांतिलाल सेरवा, रणछोड़ राम होलागरा, जसाराम भीलडा, थानाराम धानेरा, भैराराम धानेरा, प्रकाश वासन आदि ने भी संबोधित किया।
इस दौरान अर्जुन राम को ग्राम सेवा समिति खाण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर हरसनराम, राजेन्द्र कोली सेबरा खेड़ा, वेलाराम भटाणा, श्रवण मंडार, लक्ष्मण राम सुलीवा, हरिराम, दीपाराम खाण आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।